सांसद ने सड़क व परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से की मुलाकात
अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने सड़क व परिवाहन राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा 84 कोसी को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने पर संतो व श्रद्धालुओं की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया। चौरासी कोसी परिक्रमा पथ के दोनो तरफ मिट्टी के पैदल पथ हेतु 45 मीटर चौड़ी जमीन तथा 24 स्थलों पर विश्रामालय निर्माण के लिए अतिरिक्त जमीन लेने की मांग तथा जगदीशपुर अयोध्या फोरलेन में कुमारगंज बाजार में बनने वाले फ्लाईओवर की लम्बाई बढ़ाये जाने को लेकर पत्र भी सौंपा। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि 275 किमी लम्बे परिक्रमा पथ की चौड़ाई 10 मीटर पक्का, दोनो तरफ दो दो मीटर इण्टरलाकिंग तथा एक दिशा में 4 मीटर पैदल पथ मिट्टी का तथा उसी दिशा में पौधा लगाने का प्रस्ताव है। इसके लिए 30 मीटर चौड़ी जमीन ली जानी है। अयोध्या के संत चाहते है कि परिक्रमा पथ पर दोनो तरफ एक समान व्यवस्था हो। दोनो तरफ मिट्टी का पैदल पथ, दोनो तरफ रामायण कालीन वृक्ष लगाये जाने तथा 24 स्थलों पर विश्रामालय निर्माण की स्वीकृति सड़क परिवाहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से किये जाने की मांग की गयी। परिक्रमा पथ के दोनो तरफ एक समान सुविधा के लिए 45 मी जमीन की आवश्यकता होगी। इसके साथ में 24 विश्रामालय निर्माण के लिए अतिरिक्त जमीन लेनी पड़ेगी।
उन्होने बताया कि जगदीशपुर अयोध्या फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा कराया जा रहा है। जिसके तहत कुमारगेंज बाजार में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है। प्रस्तावित फ्लाईओवर कुमारगंज बाजार के मध्य ही उतर जा रहा है। जिससे बैंक आफ बड़ौदा, नसिंग होम, क्वापरेटिव सोसाईटी, महाविद्यालय, पुलिस थाना तथा कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान वाल पैकिंग से ढक जायेगी तथा अधिग्रहण के दायरे में ंआ जायेगी। जिसके लिए फ्लाईओवर की लम्बाई में वृद्धि की मांग सड़क व परिवाहन राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से की गयी