महापौर नगर आयुक्त ने नया घाट लक्ष्मण घाट का आकस्मिक निरीक्षण,नदारद मिले सफाई कर्मी
अयोध्या । ऋषिकेश उपाध्याय महापौर नगर निगम और विशाल सिंह नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या द्वारा आकस्मिक निरीक्षण अंतर्गत नया घाट लक्ष्मण घाट स्वर्गद्वार में सफाई व्यवस्था देखी गई जहां पर गंदगी अव्यवस्था मिली और 25 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले सफाई नायक सफाई निरीक्षक सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए भविष्य में गलती करने में कठोर प्रशासनिक दंड की चेतावनी दी गई ऋषिकेश उपाध्याय महापौर नगर निगम अयोध्या ने अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम चोरी भ्रष्टाचार कर्तव्य के प्रति उदासीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी नागेश्वर नाथ मंदिर के नजदीक हैंड पाइप की बदतर स्थिति को देखा और पानी स्वयं पी कर चेक किया पानी पीने योग्य ना होने के कारण तत्काल हैंड पाइप दोबारा बोरिंग कर स्वच्छ जल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया विशाल सिंह नगर आयुक्त ने उपस्थित कर्मचारियों सफाई नायकों से कार्यरत कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली और 37 कर्मचारियों में 25 कर्मचारी अनुपस्थित मिले सफाई नायकों के पास परिचय पत्र ना होने के कारण सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई जो भी कर्मचारी अनुपस्थित मिले उनका संबंधित अधिकारी से विवरण मांग कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए स्वर्ग द्वार वार्ड मैं सफाई व्यवस्था बदतर मिली राकेश वर्मा सफाई निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए नया घाट लक्ष्मण घाट स्वर्गद्वार के विभिन्न स्थानों और गलियों में माननीय महापौर नगर आयुक्त दल बल के साथ पैदल भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था को नजदीक से देखा जगह जगह पर टूटी सड़क कूड़े के ढेर देखने को मिले उनके बारे में संबंधित को तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए महापौर एवं नगर आयुक्त पूरे काफिले के साथ सहायक नगर आयुक्त के अयोध्या जोन कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया स्थाई 6 कर्मचारी अनुपस्थित मिले उनका वेतन एक दिन का काटने का तत्काल नगर आयुक्त ने निर्देश दिया आउटसोर्सिंग से संबंधित 12 कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर उनका भी वेतन काटने के निर्देश दिए गए और चेतावनी दी गई कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए दायित्व निर्वाहन के लिए समय से उपस्थित हो यदि ऐसा करने में चूक हुई तो कठोर प्रशासनिक दंड दिया जाना सुनिश्चित है माननीय महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि अयोध्या का संपूर्ण विकास सुंदर और स्वच्छ आध्यात्मिक नगरी बनाने के लिए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी धन की कमी नहीं होने देंगे हम सब मिलकर अपने अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील बने यह हम सब का कर्तव्य है अधिकारियों कर्मचारियों का आवाहन करते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति सजग और निरंतर प्रयत्नशील होकर जिम्मेदारियों का निर्वाह करें विशाल सिंह नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या ने कहां की आकस्मिक निरीक्षण स्वच्छता निर्माण नामांतरण टैक्स से संबंधित विकास और जन समस्याओं को त्वरित गति से निस्तारण के लिए रचनात्मक अभियान और तेज किया जाएगा क्योंकि विभिन्न स्तरों से जानकारी प्राप्त हो रही है की जिम्मेदार सेवाओं पर तैनात अधिकारी कर्मचारी नागरिकों की सेवाओं के प्रति उत्तरदायित्व पूर्ण ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन नहीं कर रहे हैं ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को आगाह किया जाता है अपने कार्य चरित्र में तुरंत परिवर्तन कर ले नहीं तो प्रशासनिक दंड के लिए तैयार रहें इस आकस्मिक निरीक्षण में माननीय महापौर और नगर आयुक्त के साथ रमेश दास पार्षद रामकोट महेंद्र शुक्ला पार्षद स्वर्गद्वार रामकिशोर यादव जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम अयोध्या थे ।