सपा ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि
अयोध्या। महानगर कार्यालय गुलाबबाड़ी पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं विश्व विख्यात वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि मनाई गई। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक प्रख्यात भारतीय वैज्ञानिक और भारत के 11वें राष्ट्रपति थे। उन्होंने देश के कुछ सबसे महत्वपूर्ण संगठनों (डीआरडीओ और इसरो) में कार्य किया। उन्होंने वर्ष 1998 के पोखरण द्वितीय परमाणु परिक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ कलाम भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और मिसाइल विकास कार्यक्रम के साथ भी जुड़े थे। इसी कारण उन्हें ‘मिसाइल मैन’ भी कहा जाता है।महानगर महासचिव हामिद जाफ़र मीसम ने कहा कि अब्दुल कलाम साहब ने हमेशा सधारण जीवन जिया ,वो बच्चों से बेहद प्यार करते थे और उनको प्रोत्साहित करने का काम भी करते थे ,पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू ने कहा की कलाम साहब के बताए हुए रास्तों पे आज चलने की ज़रूररत ,उनके त्याग और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की ज़रूररत है ।महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्णश्रीवास्तव ,महासचिव हामिद जाफ़र मीसम पूर्व प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू,प्रदेश उपाध्यक्ष मु यूथ ब्रिगेड मो सुहैल,पार्षद राम भवन यादव,शाहबाज़ लकी, नरेश अग्रवाल,अंगद यादव,राम सबद यादव,रमेश यादव,राजा ,ईशा कुरैशी, आकिब खान,इत्यादि लोग मौजूद थे ।।