Logo

खड़ी कनेक्टर में पिकअप टकराई 14 घायल

सोहावल अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के सोमवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 27 लखनऊ से अयोध्या की तरफ जाने वाले मार्ग अरकुना चौराहा पर खराब हालत में  खडी कंटेनर लखनऊ अयोध्या दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ने पीछे से टकरा गई  पिकअप पर सवार लगभग 14 श्रद्धालुओ घायल हो गए को जिससे क्षेत्र मे कोहराम मच गया़।चीख पुकार सुन दौडे बाजार एवं ग्राम वासियो आने जाने वाले वाहन चालको ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुचे एस आई अश्वनी कुमार सिंह कांस्टेबल मेराजुल हसन,बृजेश कुमार ने 108 एवं टोल प्लाजा की एम्बूलेंस से तथा एक निजी वाहन चालक की मदद से घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।16वर्षीय जूली उषा देवी चालक की हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ मेडिकल कालेज रैफर किया गया। पूछे जाने पर एस एस आई शमशाद अली खान ने बताया कि पिक- अप सवार कांटा करौंदी थाना निगोहा लखनऊ से श्रद्धालु जूली रावत,माधूरी रावत उर्मिला आदर्श चौरसिया अनुराग लक्ष्मी सरोज कुमारी राम दुलारी उषा जायसवाल राजरानी रीटा देवी संगम देवी संगम देवी आशा देवी महिमा अयोध्या स्नान करने जा रहे थे़ चालक को झपकी आ जाने से  पिक अप अनियंत्रित हो गई पहले से खराब खडी कंटेनर से टकरा गयी।सभी घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।चार की हालत गम्भीर होने के कारण मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया है
Leave A Reply

Your email address will not be published.