Logo

एसएसपी ने डायल 112 के जिला प्रशिक्षण इकाई डीटीयू का किया उद्घाटन

अयोध्या । एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय  द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन,अयोध्या में स्थित डायल 112 के जिला प्रशिक्षण इकाई डीटीयू का उद्घाटन किया गया तत्पाश्यत् रिजर्व पुलिस लाइन में ही स्थित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने का भी निरीक्षण भी किया गया। जनपद अयोध्या अन्तर्गत स्थापित जिला प्रशिक्षण इकाई जनपद में नियुक्त पुलिस कर्मियों के मनोबल को ऊंचा बनाये रखने व भीड़ के अचानक उग्र हो जाने पर पुलिस बल के बचाव हेतु फ्रेशर रिफ्रेशर प्रशिक्षण जनपद के प्रशिक्षण-कक्ष में कराया जाता हैं।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, से प्राप्त निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 श्री मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मरम्मत कराया गया।  शैलेश पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा उक्त प्रशिक्षण-कक्ष का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ के समय  शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नोडल अधिकारी यूपी-112 अयोध्या पलाश बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर व पवन कुमार प्रतिसार निरीक्षक,पुलिस लाइन अयोध्या उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.