मवेशी से टकराकर दो मौसेरे भाई जख्मी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेहुआ लालगंज बाजार में छुट्टा मवेशी से टकराकर बाइक सवार दो मौसेरे भाई जख्मी हो गए। इसमें एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण स्थानीय सीएचसी से जिला अस्पताल ले जाया गया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के गांव तेवरियापुर निवासी सूरज कुमार 22 पुत्र हरीलाल रविवार को सुबह अपने मौसेरे भाई रोहित कुमार 25 पुत्र राजकुमार निवासी गांव पूरे नारायण दास थाना सांगीपुर के साथ बाइक पर बैठकर मंगापुर स्थित अपने मामा के घर जा रहे थे। जब वे लोग रेहुआ लालगंज बाजार पहुंचे तो सड़क पर टहल रहे मवेशी से टकरा गए। इससे बाइक समेत गिर पड़े तथा दोनो को गंभीर चोट आ गई। स्थानीय लोगो ने एम्बुलेन्स से दोनो को इलाज के लिए सीएचसी सांगीपुर भेजा। वहां सूरज के सिर में चोट होने के कारण चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।