मामूली विवाद में दबंगों ने मां बेटे को पीटा
पट्टी,प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के हर्रई पट्टी गांव में मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने मां-बेटे पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। मारपीट की इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों ने मामले में नामजद शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली आकर हमलावरों के विरुद्ध दिया है। हर्रई पट्टी गांव निवासी फूल चंद्र का आरोप है कि रविवार की दोपहर करीब 12 बजे गांव के दबंगों ने मामूली बात पर लाठी-डंडे से उन पर हमला बोल दिया इस दौरान चीख-पुकार पर जब उनकी वृद्ध मां अमृता देवी बीच-बचाव को आई तो हमलावरों ने उन्हें भी मारा पीटा जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैंघ्। हालांकि इस मारपीट में घायल मां बेटे मामले की नामजद शिकायत लेकर पट्टी कोतवाली आए और चार लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।