Logo

भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया और ढाढस बंधाया

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा का 5 सदस्यीय टीम जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में आज अमित मौर्या के घर बछड़ा सुल्तानपुर उनके आवास पर जाकर मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया और ढाढस बधाया।
टीम में कामरेड राजेश नन्द,कामरेड पप्पू सोनकर,कामरेड सूरज सिंह और जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी शामिल रहे। कामरेड राजेश नन्द ने कहा कि घर परिवार अमित के निधन के बाद बेहाल है।सबका रो कर बुरा हाल है।घर वालों ने बताया कि अमित  के साथ पूरे परिवार को देवकाली चौकी का सिपाही हेमन्त सिंह ,चौकी इंचार्ज राय और नगर कोतवाल ने बहुत टार्चर किया।हर दिन दूसरे पार्टी से पैसा लेकर परेशान करते थे।हमेश झूठे मुक़दम्मे में फसाने की धमकी देते थे।और इतना टार्चर किया कि आज अमित मौर्या को जान गवानी पड़ी।और परिवार वालो ने कहा कि सिपाही ,कोतवाल व दरोगा कहते थे कि तुम्हारा मकान कभी नही बनने देंगे जी करना है ,जहां सोर्स लगाना है लगा लो हमारा कोई कुछ बिगाड़ नही पायेगा।
संगठन जिला प्रशासन से मांग करता है कि बिना देरी किये अमित को आत्म हत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही करके जेल में डाले ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की पूरी नकामी है और सिपाही हेमन्त सिंह पूरी दलाली करता है और पूरे हल्के में बसूली करके जनता को परेशान करता है।और नगर कोतवाल भी इसमे लिप्त है।नगर कोतवाल मजलुमो की एकदम नही सुनते है और इसी तरह की कई शिकायतें है लेकिन एसएसपी महोदय पता नही क्यों ऐसे भ्र्ष्टाचार मे लिप्त अधिकारियों को हटाते है।संगठन मांग करता है कि इन तीनो को जिसका नाम मृतक अमित मौर्या ने मरने से पहले विडीओ बना कर इनका काला चिठ्ठा उजागर किया है इन सभी को तत्काल निलंबित करके कार्यवाही करें। जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने अमित मौर्या को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए पुलिस प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह जंगल राज नही चलने दिया जाएगा।रक्षा करने वाले ही इस तरह जनता का खून चूसेंगे तो जनता किसके पास अपना दुख दर्द लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन दोषियों के खिलाफ 48 घण्टे के अंदर कार्यवाही करके पीड़ित को न्याय नही देता तो संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रसाशन की होगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.