कोविड-19 नोडल अधिकारी ने लिया लॉक डाउन का जायजा
अयोध्या। उ0प्र0 के अपर मुख्य सचिव सिंचाई/एवं जनपद के नोडल अधिकारी टी0 वेंकटेश द्वारा आज अपने जनपद के भ्रमण के दूसरे दिन जिला महिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड का निरीक्षण किया गया तथा आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जानकारी ली गयी। इस बिन्दु पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह द्वारा सम्बंधित प्रगति की जानकारी दी गयी। नोडल अधिकारी अगले चरण में विकास खण्ड बीकापुर के ग्राम पंचायत परोमा में कोविड पाजिटिव पाये गये व्यक्ति से वार्ता की गयी तथा दवाओं को समय से लेने एवं ग्रामीणों से कोविड प्रोटोकाल के पालन करने की अपेक्षा की गयी। नोडल अधिकारी ने कहा कि सरकार एवं शासन का मुख्य उद्देश्य लोगों के अंदर जारूकता पैदा करना, आम जनमानस को जीवन की आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराना एवं मास्क पहनना व दो गज की दूरी मेनटेन करना आवश्यक है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं कोविड फन्ट लाइन वर्कर व्यापक रूप से अपने अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य कर रहे है। इसके लिए जिलाधिकारी की पूरी टीम की सराहना की जाती है। भ्रमण के समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आमजनमानस से अपील—
लाकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मियों, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों के आवागमन के अतिरिक्त सभी प्रकार के आवागमन व्यापारिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी सभी लोग 100 प्रतिशत मास्क का उपयोग करेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। अतः सभी लोग कर्फ्यू के नियमों व कोविड प्रोटोकाल का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले। सभी लोग सुरक्षित रहें एवं प्रशासन के द्वारा बताये गये नियमों का पालन करें।