गंगा में डूबा किशोर, मौत
हनुमानगज, प्रयागराज। कछार में गाय छोड़ने गया किशोर गंगा स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। जब तक लोग बचाने के लिए पहुंचे तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी। घर पर सूचना पहुंची तो कोहराम मच गया। सरायइनायत थाना क्षेत्र के जमुनीपुर गाँव निवासी मनोज भारतीया का पुत्र सनी उम्र लगभग 17 वर्ष घर की गाय को अपने मित्र के साथ गंगा नदी के पार कछार में छोड़ने गया था। वहाँ से लौटते समय सनी गंगा में स्नान करने लगा। स्नान करते समय वह नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसके साथ गया उसका मित्र उसे बचाने का प्रयास करने लगा किन्तु तैरना न जानने की वजह से उसका प्रयास नाकाफी रहा। गंगा किनारे मौजूद तरबूज की खेती करने वाले जब तक पहुँचे तब तक देर हो चुकी थी। सूचना पाकर घर वाले भी गंगा घाट पहुँच गये। बच्चे की मौत पर घर में कोहराम मच गया। शव को लेकर परिजन घर आये तथा थोड़ी देर बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।