157 संक्रमित मिले, 3024 सक्रिय केस
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में आज 157 कोरोना संक्रमित मिले। इस समय कुल 3024 एक्टिव केस है। इन्हे उपचार के लिए पुराना जिला महिला अस्पताल में 31 तथा अन्य अस्पताल एवं अवेटेड फैसिलिटी में 142 संक्रमितो को भर्ती कराया गया है। जबकि 2851 संक्रमितो को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल 14557 कोरोना संक्रमित मिल चुके है। इसमें से 11417 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है। मंगलवार को जांच के लिए 2797 लोगो का सैम्पल लिया गया। साथ ही 1123 लोगो की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 116 लोग संक्रमित मिले। जबकि ट्रनेट जांच में 6 तथा एण्टिजन जांच में 35 लोग संक्रमित मिले है। जिले में इस समय 1949 कन्टेनमेण्ट जोन है। जबकि कान्टेक्ट ट्रेसिंग की संख्या 357 है।