Logo

लॉक डाउन में लोगों को पालन कराने हेतु बल्दीराय पुलिस दिखी सख्त

बल्दीराय/सुल्तानपुर I कोरोना महामारी देखते हुए उत्तर प्रदेश में आगामी 10 मई सुबह 7 बजे तक लॉक डाउन घोषित हुआ है सिर्फ आवश्यक वस्तुएं की दुकान को नियमानुसार टाइमिंग से खोलने की अनुमति मिली है लोगों को दवा या खाने पीने की सामग्री लाने में कोई कठिनाई न हो बाकी सभी बाजार में सारी दुकानों का शटर बन्द पड़ा है। सरकार का निर्देश है कि लोगों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जाए क्यों कि कोरोना महामारी की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है इस महामारी से बचना सिर्फ खुद से लोगों से दूरी रखना,मुंह पर मास्क लगाकर रखना,दोनो हाथों को बराबर सेनेटाइजर करना,भीड़ में न होना इसी नियम को ही अपनाकर इस महामारी से आसानी से बचा जा सकता है।बल्दीराय पुलिस पूरी तरह क्षेत्र में निकलकर बिना जरूरत रोड पर निकलने वालों को सख्ती से सबक सिखा रही है और साथ साथ आज रमजान की आखिरी जुमा जिसे अलविदा जुमा कहा जाता है बल्दीराय पुलिस ने आज अलविदा जुमा बल्दीराय क्षेत्र में सरकार की कोरोना गाइडलाइन अनुसाए सम्पन्न कराया बिल्कुल शांति पूर्वक कोरोना दृष्टगत अलविदा की नमाज अदा हुई। बल्दीराय थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह की चौकसी व पुलिसिया सिस्टम से ही सभी धार्मिक व सामाजिक कार्य शांति पूर्वक ही सम्पन्न कराने की संभावना रहती है जो एक सराहनीय पहल के रूप में देखी जाती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.