ब्लॉक प्रमुख चुनावः बीडीसी पत्नी बना रही रोटी , पति उड़ा रहे दावत
पूरा बाजार -अयोध्या । ब्लॉक प्रमुख चुनाव का तारीख आया नहीं फिर भी चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है।पूरा बाजार ब्लॉक की 54 ग्राम सभाओ में देखा जाए तो लगभग 90 प्रतिशत बीडीसी गांव से गायब हैं ऐसे में ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों ने अपने वोटरों को हर आराम दिलाने के लिए अभी से उन्हें कहां ले गए उनके परिवार के लोगों को भी पता नहीं है सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि बीडीसी सदस्यों को किसी बड़े शहरों के होटलों में ठहराया गया है। यहां कहानी एक और भी है। महिला बीडीसी सदस्य के पति गोआ, दिल्ली, जयपुर के होटलों में मौज कर रहे हैं। महिला बीडीसी सदस्य घर में रोटी बना रही है। वोट भले ही पत्नी का, लेकिन वोट वहीं डलेगा, जहां पति चाहते हैं। ऐसा नजारा पूरा बाजार ब्लॉक की ग्राम सभाओं में देखने को मिला रहा है।