Logo

बंगाल में हिंसा से ट्रस्ट आक्रोशित, सौपां ज्ञापन

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। वसुंधरा दहेज उन्मूलन ट्रस्ट ने बंगाल में पश्चिम बंगाल में महिलाओ एवं बच्चो के साथ हो रही हिंसा पर आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के पास ज्ञापन भेजकर कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बंध में ट्रस्ट के संस्थापक योगेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को अवगत कराया है कि बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद उपद्रवियों द्वारा महिलाओ/बच्चो को मारा पीटा जा रहा है। महिलाओ और कुंवारी बच्चियो के साथ बलात्कार जैसी कुकृत्य घटना सुनने व जानने में आ रही है जो कि इस तरह की घटना पूरे मानवता को शर्मसार कर रही है। यदि इस प्रकार की घटना नहीं रूकी तो आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन/प्रशासन की होगी। ऐसे में बंगाल का कार्यभार अपने हाथो में लेकर दोषियो के ऊपर तत्काल कार्यवाही करते हुए महिलाओ व बच्चो की सुरक्षा प्रदान करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.