कोविड-19 का नहीं हो पा रहा अनुपालन सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
मिल्कीपुर-अयोध्या। पंचायत चुनाव के अंतर्गत मतगणना को लेकर मिल्कीपुर ब्लाक मुख्यालय पर विभिन्न पदों के प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं को मतगणना पास जारी किए जाने का कार्य गुरुवार को शुरू हुआ जहां न्याय पंचायतवार बने सहायक निर्वाचन अधिकारी के काउंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग की खूब जमकर धज्जियां उड़ाई गई लोग अपने एजेंट फार्म जमा करने के लिए धक्का-मुक्की भी करते रहे हालांकि इस अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से कोई भी पुख्ता इंतजाम भी नहीं किया गया था और ना ही कोविड-19 के गाइडलाइन के दृष्टिगत कोई समुचित प्रबंध ही था। बताते चलें कि प्रधान पद प्रत्याशी को एक ही मतगणना पास जारी किया जा रहा था। ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों ने जब काउंटर के कर्मचारी से पूछा कि क्या ग्राम पंचायत सदस्य हेतु मतगणना पास जारी नहीं होगा तो काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने कहा कि इस बार जारी नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी का निर्देश मिला हुआ है। इतनी बातें सुनते ही ग्राम पंचायत पाराधमथुआ व सिधौना गांव सहित कई गांव के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने कर्मचारी से कहा कि जब मतगणना में ग्राम पंचायत सदस्य को शामिल ही नहीं करना था तो मतदान क्यों कराया गया। तब कर्मचारी ने कहा कि इसके बारे में जाकर के निर्वाचन अधिकारी मिल्कीपुर से आप बात करें जब दर्जनों ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ अन्य सदस्य निर्वाचन अधिकारी मिल्कीपुर के पास पहुंच कर कहा कि जब ग्राम पंचायत सदस्य का मतगणना ही नहीं होना था तो चुनाव किस लिए करवाया गया। इतनी बातें सुनते ही निर्वाचन अधिकारी मिल्कीपुर सहायक निर्वाचन अधिकारियों के काउंटरों पर पहुंचे और फटकार लगाते हुए कर्मचारियों को हिदायत दिया कि सभी ग्राम पंचायत सदस्य का भी मतगणना पास जारी किया जाएगा। तब जाकर ग्राम पंचायत सदस्यों पदों हेतु मत गणना पास जारी होने लगा। लेकिन तब भी सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नहीं रहा। इतना ही नहीं ब्लॉक मुख्यालय परिसर में घुसते ही फोटोकॉपी की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे से चिपक कर अपने-अपने पर प्रपत्रों का फोटोस्टेट करवा रहे थे। इन लोगों में करोना का कोई डर नहीं दिखाई पड़ रहा था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी शिकायत जिलाधिकारी समेत पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन मात्र यह निर्देश दिया गया कि इनायत नगर पुलिस को संबंधित कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है। उसके बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी रही। यदि ऐसे ही लापरवाही मतगणना के समय रही तो क्षेत्र में भयंकर महामारी फैलने के आसार प्रबल हैं।