ड्राइवर को लाठियांे से पीटा
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के जखिया गांव में बुधवार को भूसा चोरी का आरोप लगाकर चालक की लाठी से पिटाई करने के साथ ही पिकअप का शीशा तोड़ दिया। बताते है कि नाऊपुर गांव निवासी अतुल सिंह भूसा कारोबारी हैं। अतुल सिंह का आरोप है कि उनका ड्राइवर जखिया गांव में एक किसान का भूसा पिकअप पर लादने के बाद उसी गांव के प्रताप सिंह के खेत में पिकअप खड़ी कर आशू सिंह से भूसा लेने के लिए बात करने चला गया। प्रताप सिंह अपने खेत में पिकअप खड़ा देख नाराज होकर ड्राइवर व खलासी की लाठी से पिटाई कर दी। ड्राइवर का हाथ टूट गया। प्रताप सिंह ने पिकअप का शीशा भी तोड़ दिया। घटना की जानकारी होने पर अतुल सिंह मौके पर गए तो प्रताप सिंह ने कहासुनी करते हुए वाहन खड़ा करा लिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है।