Logo

बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती ही प्राथमिकता: गोविन्द मिश्रा

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गोविन्द मिश्रा ने कहा कि प्रमोद तिवारी सदस्य सीडब्लूसी पूर्व राज्य सभा सदस्य तथा श्रीमती आराधना मिश्रा सीएलपी लीडर एवं विधायक रामपुरखास के निर्देश पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कनिष्ठ पाण्डेय के द्वारा मुझे यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की जो जिम्मेदारी दी गई है इसके लिए मै शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। भारतीय राष्ट्र कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उ.प्र. श्रीमती प्रियंका गांधी उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एवं भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्वारू, राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास बी.वी., राष्ट्रीय सचिव/प्रभारी विनीत कमबोज तनु यादव, प्रदेश अध्यक्ष कनिष्ठ पाण्डेय के दिशा निर्देश के अनुरूप पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से युवा कांग्रेस संगठन को जिले से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने का कार्य करूंगा। साथ ही जल्द से जल्द प्रतापगढ़ के सभी सातो विधान सभा में बैठक कर विधान सभा अध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्षो का चयन कर जल्द कमेटी घोषित करने का प्रयास करूंगा जिससे आने वाले 2022 के विधान सभा चुनाव में युवा कांग्रेस की सक्रिय भूमिका नजर आयेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.