Logo

उप निदेशक पंचायत ने खंगाली दहियावां के विकास की हकीकत

होलागढ़ (प्रयागराज)। मंडलीय उप निदेशक पंचायत जयदीप त्रिपाठी ने सोमवार को दहियावा ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन आदि का स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों की हकीकत खंगाली।इन सभी स्थानों पर साफ सफाई का अभाव देखा गया।जिसके बारे में एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि साफ सफाई करवाया जाए। जिस बाबत बताया गया कि सफाई कर्मी पंचायत में नहीं है तो सफाई कैसे हो।दोनों स्कूलों में शिक्षक मौजूद रहे। इसके पूर्व ब्लाक के सभी कर्मियों की एक समीक्षा बैठक की। जिसमे ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना टेंडर और एमवी के भुगतान किया तो खैर नहीं।गावों में यदि किसी को शौचालय की आवश्यकता  हो तो उन्हे आनलाइन आवेदन भर कर शौचालय का सहयोग राशि उपलब्ध कराया जाय। किसी को फर्जी शौचालय देने की शिकायत यदि मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। स्थलीय निरीक्षण के समय,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हरदेव पटेल, कोआर्डिनेटर सुजीत यादव, राजेश कुमार गौतम सहित शिक्षक गण मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.