Logo

किराना व्यवसाई ने फांसी लगाकर दी जान। बाग में पेड़ पर लटका मिला शव , परिजनों में कोहराम

मानधाता प्रतापगढ़। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मान्धाता के लाखापुर वार्ड निवासी मुकेश कुमार पटेल उम्र 35 वर्ष पुत्र गयाप्रसाद पटेल मान्धाता से वैशपुर जाने वाली रोड़ पर किराना स्टोर चलाता था आज सुबह भोर में पांच बजे उठ कर बाहर निकला तब पिता ने पूछा कहां जा रहे हो बताया कि दूकान पर जा रहा हूं पिता जी भी साथ में किराना स्टोर तक आये। फिर कुछ देर बाद वहां से निकल कर घर तीन सौ मीटर दूर बाग में जाकर मफलर से आम के में फांसी लगा लिया था। सुबह सात बजे गांव के लोगों ने बाग के तरफ शौच करने गए तो देखा कि एक युवक फांसी पर लटक रहा है  वहां पर मौजूद लोगों ने घर वालों को सूचना दिया। घर वालों ने आकर देखा फिर पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बडा था। मृतक के तीन बच्चों में एक लड़की अमिता 17 वर्ष व दो लड़के सागर कुमार 15 वर्ष व अमित कुमार 12 वर्ष है पत्नी गीता वर्मा व माता पिता व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। घर वालों का कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है। एक साल पहले किराना स्टोर का समान लेने के लिए प्रतापगढ़ गये हुए थे वहां पर मुकेश कुमार पटेल के साथ एक लाख सत्तर हजार रुपए की छिनौती व अपहरण का घर वालों ने लगाया था। जो तीन दिन बाद शनिदेव जंगल में तीसरे दिन बेहोशी के हालत में मिला था वहीं पर उसकी स्कूटी भी मिलीं थीं। घर वालों के काफी इलाज के बाद पुनः मुकेश अपना जीवन यापन करने लगा था। एसो मान्धाता पुष्पराज सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घर वालों का कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.