मारपीट में वांछित दो गिरफ्तार
प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज रविवार को थाना अंतू से उ0नि0 शुभनाथ साहनी ने मय हमराह देखभाल के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना अंतू के वांछित 02 अभियुक्तों सुनील कुमार मोदनवाल पुत्र स्व0 गुरुप्रसाद मोदनवाल एवं सुमन पत्नी सुनील कुमार मोदनवाल निवासीगण पूरबगांव किठावर बाजार थाना अंतू में चाय की दुकान किठावर बाजार के पास से गिरफ्तार किया ।