Logo

दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का वांछित गिरफ्तार

  प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक  सतपाल अंतिल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाकर अपराध/अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज  शुक्रवार को थाना पट्टी से निरीक्षक  ‌अर्जुन सिंह ने   मय हमराह उ0नि0  अजीत सिंह द्वारा देखभाल के दौरान वारण्टी अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर हैदर  पुत्र पारसनाथ धरिकार नि0ग्राम सरमा थाना पट्टी  को थानाक्षेत्र पट्टी के वंशी पट्टी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.