पैसा न मिलने पर जान से मारने की धमकी
सुवंसा (प्रतापगढ़)। नगर पंचायत सुवंसा में बैरमपुर निवासी विपिन सिंह का आरोप है कि कुछ दिन पूर्व उनके माध्यम से एक जमीन की बिक्री हुई। बेची गई जमीन की रकम में हिस्सा न मिलने पर दबंग ने उनको जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित विपिन कुमार सिंह सुत राय बहादुर ने फतनपुर थाने में लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जॉच पड़ताल में जुटी है।