बलईमऊ में चोरों का आतंक, दो घर में कूदे चोर
ग्रामीणों ने खदेड़ा, पुलिस बनी निष्क्रिय
होलागढ़ (प्रयागराज)। होलागढ़ पुलिस की निष्क्रियता से इन दिनों चोर सक्रिय हैं। थाना क्षेत्र पुरुषोत्तम पुर मलकिया के मजरा बलईमऊ के दो घरों में चोर लूट की नियति से सोमवार की रात कूदे तो मगर खट खुट की आवाज होने पर ग्रामीणों ने खदेड़ लिया । जिसके बाद चोर नाला की तरफ से भाग निकले। ग्रामीणों ने बताया कि चोर राजेश विश्वकर्मा और जय चंद्र गुप्ता के छत से चढ़ कर अंदर घुसे किंतु जगहट होने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा लिया। हालाकि कुछ भी सामान चुरा नहीं सके।घर से सिलेंडर ,कपड़ा भरा एक थैला ले जाते समय बाहर छोड़कर भाग गए।बताया गया कि बीते दिनों सुखदेव यादव के भी घर चोर घर में घुसे थे। यही नहीं बीते दिनों कोटेदार ओम प्रकाश यादव के घर का ताला काटकर चोर 40 बोरी सरकारी खाद्यान्न और कांटा बांट चुरा ले गए थे। कोटेदार ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद कांटा बाट बेचते फाफामऊ में दो चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। मगर पुलिस न तो मुख्य चोर को पकड़ सकी और न ही खाद्यान्न ही बरामद कर सकी।