मारपीट में छह पर मुकदमा दर्ज
कुंडा प्रतापगढ़ पछिया बरई गांव निवासी नीलम सरोज (31) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह करीब 6.30 बजे मोहल्ले के ही लोगों ने उसे मारा पीटा। घर में घुसकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता नीलम की तहरीर पर सुमित्रा, उसकी बेटी पूजा और बेटे रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है। मलाकतारा जमेठी गांव निवासी उमा देवी ने पुलिस को तहरीर दी। सात जनवरी को दोपहर में गांव के ही कुछ लोगों ने उसे मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता उमा देवी की तहरीर पर पुलिस ने सावित्री पत्नी होरीलाल, उसकी बेटी रविता व गीता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।