22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ मनाएं प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव
मऊआइमा (प्रयागराज) । अयोध्या से पूजित अक्षत का घर घर वितरण कर लोगों से 22 जनवरी को दीपोत्सव मना, सभी मठ मंदिर पर भजन कीर्तन कर हर्षोल्लास के साथ अयोध्या में श्रीराम मंदिर की होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में सभी से सहयोग किए जाने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रचारक प्रेम सागर ने किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शारदा प्रसाद शुक्ला व रामसुंदर मिश्रा, प्रकाश त्रिपाठी, आदेश पांडे, राम पलट पटेल, मिठाई लाल, विजय सिंह, जयप्रकाश, हरि गोविंद, डॉक्टर सलोने त्रिपाठी, दिवाकर मिश्रा, मोनू पांडे, सुरेश मिश्रा, सोनू पांडे, धर्मेंद्र पासी, डॉक्टर प्रकाश पटेल, राकेश पांडे, प्रकाश शुक्ला, रामचंद्र शुक्ल, मोनू मौर्य, जगत विश्वकर्मा, मोतीलाल, शंभू नाथ पटेल, प्रेम जैसवाल आदि उपस्थित रहे।