धार्मिक भावनाओं की आड़ में आधी आबादी से करोड़ों की ठगी
महिलाओं की करोड़ों की जमा धनराशि के साथ चिट फंड कम्पनी हुई फरार
पीड़ित महिलाओं ने कम्पनी के ऑफिस व पुलिस चौकी पर काटा बवाल
मेजा (प्रयागराज)। मेजारोड की एक चिट फण्ड कम्पनी ने अयोध्या महोत्सव की आड़ में आधी आवादी के साथ करोड़ों की ठगी की है। इस कम्पनी ने तीन महीने में महिलाओं को रोजगार और धार्मिक भावनाओं के मकड़जाल में फंसाकर 3500 रुपये प्रति महिला से जमा कराकर करोड़ों रुपए की मोटी रकम के साथ बोरिया बिस्तर समेट रातोंरात गुम हो गयी। ठगी की शिकार सैकड़ों महिलाओं ने कम्पनी के ऑफिस से लेकर पुलिस चौकी मेजारोड में जमकर बवाल काटा। मेजारोड के एक गेस्ट हाउस में फंडहूक सर्विस नाम की एक कंपनी ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का सब्जबाग दिखा, रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रत्येक महिला से 3500 रुपए जमा करा लिए।स कम्पनी से जुड़ी महिलाओं को चेन बनाकर और महिलाओं को जोड़ने पर उन्हें अतिरिक्त लाभ का लालच दिया गया।स्वयं सहायता समूह की तरह यहाँ जुड़ी महिलाओं को रुद्राक्ष माला बनाने के लिए कंपनी की तरफ से सामान मुहैया कराया जाता था और हर सप्ताह महिलाओं को मानदेय के नाम पर 500 दिया भी जाता रहा।सितंबर माह से दिसंबर 2023 तक ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए एक स्कीम चलाई, जिसमें तेजी से ग्रामीण महिलाएं जुड़ गई। इसी दौरान कंपनी के जिम्मेदार बुधवार को कार्यालय में ताला लगाकर गायब हो गए।
कम्पनी से जुड़ी महिलाएं शुक्रवार को जब गेस्ट हाउस स्थित कार्यालय पर पहुंची तो ताला लटका देखकर भौचक रह गयी। पीड़ित महिलाओं के अनुसार करीब दो हजार महिलाओं ने 3500 रुपए के हिसाब से करोड़ों रुपए जमा किए थे।महिलाएं जब गेष्ट हाउस के मालिक से कम्पनी के बारे में जानकारी मांगी तो उसने साफ इनकार कर दिया। उसके जवाब से ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया।शोरगुल के बाद वहाँ भारी भीड़ जमा हो गयी।लोगों ने महिलाओं को पुलिस चौकी जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया। हंगामा करती महिलाएँ चौकी पर पहुंचकर दरोगा से आप बीती सुनाई और लिखित तहरीर दी। पीड़ित महिलाओं की बात बारीकी से सुनते हुए चौकी प्रभारी मेजारोड ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया है। फिलहाल घंटों महिलाएं पुलिस चौकी पर बवाल काटती रही। इस दौरान गेस्ट हाउस के मालिक के बेटे को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूँछतांछ की है।पता चला है कि कम्पनी कहाँ की थी इसका व्योरा गेष्ट हाउस मालिक के पास नही है।चर्चा रही कि महिलाओं को बताया गया था कि वह जो माला बना रही हैं वह श्रीराम स्थापना पर्व पर चढ़ेगा।धार्मिक भावनाओं के मकड़जाल में फंसाकर की गई यह ठगी सुर्खियों में रही।