Logo

बार चुनाव की दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया पूरी

विभिन्न पदों के लिए 12 जनवरी को होगा मतदान पर्चा जांच व वापसी के बाद साफ होगी तस्वीर ।
 मेजा (प्रयागराज)। बार एसोसिएशन मेजा के चालू सत्र के चुनाव की  दो दिवसीय नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गयी है। विभिन्न पदों के लिए कुल 34 पर्चे भरे गए हैं।चुनाव अधिकारी ने बताया आगामी 12 जनवरी को मतदान होगा और इसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
 बार चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 14 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के लिए  देवानंद सिंह, श्रीकांत तिवारी और हरिशंकर मिश्र और मंत्री पद के लिए अतुल वैभव द्विवेदी और संजय कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष के लिए अशोक कुमार पाण्डेय व उमाशंकर पाठक तथा उपमंत्री अभिषेक कुमार और अतुल कुमार तिवारी ने नामंकन कराया है।कोषाध्यक्ष विमल कांत शुक्ल ने पर्चा भरा है। वहीं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए दीप चंद्र यादव और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए अभिषेक कुमार,अजीत कुमार, लवकुश यादव और विकास तिवारी ने पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन के पहले दिन मंत्री पद के लिए मनोज कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष दिवाकर तिवारी और कमलेश कुमार, उप मंत्री पद के लिए प्रवीण कुमार यादव, कोषाध्यक्ष के लिए रमेश कुमार पांडेय और विमल कुमार शुक्ल, पुस्तकालयाध्यक के लिए संतोष कुमार भारतीय और आय व्यय निरीक्षक के लिए राकेश कुमार बिंद ने पर्चा दाखिल किया है।  वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए  सुशील कुमार सिंह,अनिल त्रिपाठी,सुशील कुमार मौर्य,विजयेंद्र कुमार, कमला नारायण, विनोद कुमार और  कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए आशुतोष कुमार गजेंद्र शुक्ला, जितेंद्र कुमार श्यामराज यादव, शैलेंद्र कुमार तिवारी और राजेश कुमार तिवारी ने पर्चा भरा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हीरालाल मिश्र और सचिव आशुतोष पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार को पर्चे की जांच व वापसी होगी। आगामी 12 जनवरी को मतदान होगा। उसी दिन मतगणना और परिणाम भी घोषित किए जायेंगे। नामांकन के दौरान शांति व्यवस्था के लिए थाना प्रभारी मेजा राजेश उपाध्याय मय फोर्स मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.