इंटर तक के स्कूलों में 6 और 8 को नहीं होगा शिक्षण कार्य
प्रतापगढ़। भीषण शीतलहर और वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6 और 8 जनवरी को शिक्षण कार्य स्थगित रखने का आदेश दिया है। यह आदेश शासकीय, अशासकीय, मान्यताप्राप्त और स्ववित्तपोषित (सभी बोर्डों के स्कूलों) पर लागू होगा। यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने जिलाधिकारी के हवाले से कहा है कि उक्त दिवसों में प्रधानाचार्य, शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्यों के साथ ही परीक्षा की चर्चा की वेबसाइट पर छात्रों का पंजीकरण कराएंगे।