अवशेष दिव्यांगों के लिए आज पुनः कैम्प
होलागढ़ (प्रयागराज)। ब्लाक सभागार होलागढ़ में कल यानी 5 जनवरी को अवशेष दिव्यांग लोगो के लिए एक बार पुनः कैंप लगाया जाएगा। एडीओ समाज कल्याण अजय कुमार निर्मल ने बताया कि विगत 20 सितंबर के कैंप में जिन दिव्यांगों का चेक अप,पेंशन,प्रमाण पत्र व ट्राई साइकिल आदि हेतु चिन्हीकरण नहीं हो सका था।उन्ही दिव्यांग भाई बहनों के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर पुनः कैंप आयोजित होगा। जिसमे जिला स्तर के डाक्टरों का पैनल मौजूद रहेगा।बताया गया कि विगत कैंप में जो दिव्यांग भाई बहन शरीक हुए थे उन्हें इस कैंप में नहीं आना है। उधर होलागढ़ के कतिपय दिव्यांग ने प्रशासन से मांग की है कि शीतलहर को देखते हुए कैंपस में अलाव जलवाया जाये।