समाजसेवी एवं पुरा छात्र ने कराई कल्याणपुर कालेज की रंगाई पुताई
होलागढ़ (प्रयागराज)। श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज कल्याणपुर के पूरा छात्र एवं वरिष्ठ समाजसेवी/ प्रधानपति रबीन्द कुमार राजा ने कालेज की रंगाई पुताई करा कर जनहित का कार्य किया है।यही नहीं रबीन्द्र ने बताया कि लगभग तीस मीटर बाउंड्री वॉल भी बनवा कर प्लास्टर व पुताई कराया।बता दें कि रबीन्द्र ने यह कार्य बीते पन्द्रह अगस्त को कालेज में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में किए घोषणा के क्रम में कराया। रबीन्द्र इस स्कूल में कक्षा छह से लेकर दस तक शिक्षा ग्रहण किया था।हालाकि कालेज की रंगाई/ पुताई के कार्य से स्कूल प्रबंधन के लोग,शिक्षक ,छात्र छात्राएं और अभिभावकों ने खुशी का इजहार किया है। उधर इसी क्रम में पूरा छात्र शीतला प्रसाद त्रिपाठी ने विगत वर्ष कालेज के कार्यालय हेतु पांच लोहे की आलमीरा बतौर दान किया था।जो इन दिनों हैदराबाद में बतौर ट्रांसपोर्ट मैनेजर हैं।