Logo

जानवरों को बोरे के कोट पहनाने का अभियान जारी

भीषण ठंड से जानवरों को बचाना हम सभी का दायित्व : रोशनलाल उमरवैश्य।
प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा  भीषण सर्दी को देखते हुए बेसहारा पशुओं के संरक्षण का अभियान जारी है। सड़क पर लावारिस घूमते गाय, बछड़े तथा भैंस इत्यादि को बोरे के कोट और बोरे के वस्त्र पहनाया जा रहा है। उक्त पुण्य कार्य क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक और समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य की अगुवाई में चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, क्लब की टीम उनके लिए जल, चारे तथा गुड़ इत्यादि की भी व्यवस्था कर रही है। बृहस्पतिवार को दहिलामऊ, पितईपुर, राजा पाल की टंकी तथा विवेकनगर के गली कूचे और चौराहों पर गाय तथा बछड़ों को पकड़कर बोरे तथा बोरे के कोट पहनाए गए। पशुओं के संरक्षण के इस अभियान में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य, परमानंद मिश्रा, अरविंद शुक्ला, राकेश कनौजिया, विवेक कुमार यादव, राजीव कुमार आर्य,  संतोष कुमार, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, सूरज कुमार, आदर्श कुमार, शिवेश शुक्ला, संजय कनौजिया आदि शामिल रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.