Logo

बभनपुर के 22 निराश्रितों को बांटा कंबल

होलागढ़ (प्रयागराज)। खेल मैदान रइया में बुधवार को  एमएलसी सुरेंद्र चौधरी की उपस्थिति में बभनपुर सहित पांच गावों के निराशितो को कंबल वितरित किया गया।ग्राम प्रधान बभनपुर सज्जन कुमार ने बताया कि उनके गांव से 29 लोग दो विक्रम और मैजिक से गए थे।जिसमे 22 लोगों को ही कंबल मिल सका।कंबल पाने वालो में मीना कुमारी,जगरानी,आशा देवी,कृष्णा कांति,लाखू,मालती,सुशीला आदि प्रमुख रहीं।बताया गया कि बभनपुर, रैया,सरायबाजू,मसनी और मालापुर के लगभग 250 लोगों को कंबल बांटा गया। जिसमे अव्यवस्था के कारण दर्जनों लोगों ने दो दो कंबल ले लिया। जिस कारण बहुतायत लोग बिना कंबल के ही वापस लौट गए। इस मौके पर  एसडीएम सोरांव, तहसीलदार ,ग्राम प्रधान रइया, ग्राम प्रधान बभनपुर आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.