शीतलहरी व ठंढक से बचाव हेतु जरूरतमंदों में कम्बल वितरण सबसे बड़ी जनसेवा-नरेन्द्र बहादुर सिंह
प्रतापगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के संरक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि वर्तमान में शीतलहरी तथा ठंढक से जनमानस में जरूरतमंदों को काफी असुविधा हो रही है, ऐसी दशा में अखिल भारतीय कल्याण परिषद द्वारा कम्बल वितरण का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में जनपद में पट्टी तहसील अन्तर्गत रानी सूर्य किशोरी देवी इटर कालेज उड़ैयाडीह में एक विशाल कैम्प आयोजित किया गया जिसमें 50 से अधिक जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण किया गया। उन्होने कहा कि वर्तमान में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण सबसे बड़ी जनसेवा है।
कम्बल वितरण शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबन्धक सुनील कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिला अध्यक्ष राम लखन सिंह ने भी शिविर को सम्बन्धित किया। इस अवसर पर पीयूष सिंह प्रधानाचार्य, जय प्रकाश, रोहित, शिव बहादुर सिंह, गया प्रसाद सरोज, वीरेन्द्र कुमार, शोभा दूबे, लवकुश तिवारी, विवेक मिश्र आदि का पूरा सहयोग रहा। संरक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इसके पूर्व मानधाता ब्लाक के अहिना में कम्बल वितरण शिविर का आयोजन बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबन्धक डी0पी0 सिंह की अध्यक्षता में 45 जरूरतमन्द गरीबों को कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष राम लखन सिंह, संरक्षक नरेन्द्र बहादुर सिंह, राज बहादुर सिंह, निर्भय प्रताप सिंह, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, राजेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार पटेल आदि ने कम्बल वितरण में सहयोग किया। अध्यक्ष राम लखन सिंह ने बताया कि अब तक जिले के अखिल भारतीय कल्याण परिषद द्वारा 500 से ज्यादा जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण् किया जा चुका है।