पिता की तहरीर पर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज
लीलापुर-प्रतापगढ़ । पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया गुमसुदगी का मुकदमा। कोतवाली देहात अन्तर्गत चक्का जीत गांव निवासी मोहम्मद र उफ पुत्र मोहम्मद इकराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक जनवरी की देर शाम मेरा आठ वर्षीय लड़का सरफराज शौच करने के लिए घर से गया और वापस नहीं आया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक विनीत उपाध्याय ने बताया कि पिता की तहरीर पर गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।