Logo

खेल से खुलते हैं विकास के रास्ते-डॉ एलएस ओझा

बीसीएल क्रिकेट खिताब पर लखनपुर का कब्जा मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को सौंपी ट्राफी
मेजा (प्रयागराज)। क्षेत्र के बकचूंदा गांव में आयोजित तहसील स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर अतिथि पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ एलएस ओझा ने कहा कि खेल से बच्चों के विकास के रास्ते खुल जाते हैं। श्री ओझा ने विजेता टीम को ट्राफी देते हुए विजेता टीम सहित खिलाड़ियों को बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं दी।
 क्षेत्र के बकचूंदा गांव में 21 दिसम्बर से आयोजित बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच विंध्याचल व लखनपुर हड़िया के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी लखनपुर हड़िया की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में कुल 94 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विन्ध्वांचल की टीम 76 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई ।इस प्रकार से लखनपुर हंडिया विजेता घोषित की गई। बीसीएल क्रिकेट कमेटी की तरफ से विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता को 8100 व मैंन आफ द मैच रहे खिलाड़ी को 21 सौ रुपए देकर पुरस्कृत दिया गया।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा नेता डॉक्टर एलएस ओझा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान कर बधाई दी। मौक़े पर मौजूद कमेटी के सबल तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.