मिशन शक्ति की योजनाओं से लाभान्वित कराएगा बच्चा बैंक
जिला प्रोबेशन अधिकारी से मिलकर निराश्रित बच्चों के बारे में अवगत कराया
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने में पात्रों की सहायता करने के लिए बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप, बीबीएफजी ने कदम बढ़ाया है। इस संबध में शुक्रवार को ग्रुप के लोग जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा से मिलकर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, बाल सेवा योजना के बारे में जानकारी ली। ग्रुप ने इस योजना से लोगों को लाभ पहुंचाने की बात कही। डीपीओ को योजनाओ को लोगों तक पहुंचाने इसका प्रचार प्रसार करने के साथ साथ आवेदन कराने का आश्वासन ग्रुप की तरफ से दिया गया।
बच्चा बैंक फ्रेंड्स ग्रुप जरूरतमंद छात्र छात्राओं की शिक्षा में मदद के लिए प्रयासरत रहता है। भंगवा में ऐसे ही बच्चों के लिए निःशुल्क स्टडी सेंटर की स्थापना की गई। ग्रुप के लोगों पर करीब पचास बच्चों की शिक्षा के साथ साथ खेल कूद व अन्य एक्टिविटी में उन्हें प्रोत्साहित करने की जिम्मेदारी है। ग्रुप के सहयोगी अश्विनी केसरवानी ने बताया कि ग्रुप से जुड़े कई ऐसे छात्र हैं। जिन्हे योजनाओं का लाभ दिलाना है। इसी के साथ और जो भी जरुरतमंद होंगे भी इसका लाभ मिल सके। इसी उद्देश्य से जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा से मुलाकात की गई।उन्हें ऐसे ही बच्चों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिया है। योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जो भी आवेदन मिले हैं उन्हें पात्र बच्चों से भरवाने का कार्य शीघ्र पूरा होगा।