Logo

इनरव्हील क्लब उदिशा ने नाविक को भेंट की नाव

प्रयागराज। इनरव्हील क्लब उदिशा के द्वारा संगम तट पर बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इनरव्हील क्लब उदिशा एवम इनरव्हील क्लब ऑफ क्वींस की अध्यक्षा सारिका राठौर और पूजा अग्रवाल ने एक जरूरतमंद नाविक को नाव भेंट की। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की मंडला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा अग्रवाल, जिला आईएसओ शालिनी अस्थाना, मत्स्य पालन मंत्री संजय‌ कुमार निषाद उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आज के समय की महिलाएं सशक्त हैं और समाज सेवा में बढ़-चढ़कर अपना योगदान कर रही हैं। इन्होंने आज एक नाव दान दी है। उम्मीद करता हूं कि आगे यह और बेरोजगार नाविकों को नाव देकर उनकी जीविकोपार्जन में मदद करेंगी। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब उदिशा के मेंबर सेक्रेटरी शालिनी गुप्ता, ट्रेजरार नंदिनी चौहान, क्वींस क्लब सेक्रेट्री कविता गुप्ता, मोनिका जायसवाल, वैशाली, संजुक्ता, रश्मी,
 हर्षी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.