शांतिभंग की आशंका में चालान
होलागढ़ (प्रयागराज)। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को जमीन बंटवारे के विवाद के तहत जलियासाई निवासी सभालाल पुत्र महादेव सरोज को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। हालाकि इन दिनों होलागढ़ क्षेत्र अराजकों पर पुलिस का रवैया सख्त नजर आ रहा है।