Logo

जयरामपुर में आयोजित कि गई विकसित भारत संकल्प यात्रा

दुर्गागंज प्रतापगढ़।गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के उपनिरीक्षक रोहित यादव व भाजपा नेता विजय मौर्या रहे। उन्होंने ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।और एलईडी फ्लैश के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्वोधन सुनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभाग की ओर से स्टाल लगाकर केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।भाजपा नेता विजय मौर्या ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।इस मौके पर ग्राम प्रधान सन्तोष कुमार गुप्ता, राम सजीवन पाल,कोमल मिश्र,आकाश जयसवाल, अवधेश गुप्ता, लवसिंह, लल्लन सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.