Logo

मनरेगा कर्मचारी आज कूच करेंगे लखनऊ

होलागढ (प्रयागराज)। जनपद के सभी मनरेगा कर्मचारी कल बुधवार को अपनी मांगों के संदर्भ में लखनऊ कूच करेंगे।उक्त आशय का एक पत्र ग्राम रोजगार सेवक संघ होलागढ़ के ब्लाक अध्यक्ष राजीव यादव और ब्लाक महामंत्री सोमेश त्रिपाठी ने बीड़ीओ को दिया। बताया कि रोजगार एकता संघर्ष समिति के आह्वान पर जिले भर के ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, कंप्यूटर आपरेटर,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आदि 27 दिसंबर को दारुल सफा में एकत्र होकर अपनी मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री से मिलने जाएंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.