Logo

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व पीएम की जयंती

मेजा मण्डल के गुनई गहरपुर में आयोजित की गई जन्म जयंती
मेजा (प्रयागराज)। भाजपा मण्डल मंत्री मेजा संजय तिवारी उर्फ गुडॄडू के संयोजन में महाराज श्री दण्डी स्वामी केशवाश्रम उ० मा० विद्यालय गुनई गहरपुर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पं० अटल विहारी वाजपेयी जी की जन्मतिथि सुशासन दिवस के रुप में मनायी गयी। पार्टी के मण्डल स्तर के नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है।संजय तिवारी ने कहा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने भाजपा को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में अथक प्रयास किया है। उनकी हाजिर जवाबी की दुनिया कायल रही है।उंन्होने सदन में विपक्ष के लोगों को कई बार आईना दिखाया और देश की राजनीति को दिशा दी है। उनके जीवन के संघर्ष और पार्टी राजनीति विस्तार के लिए किए गए प्रयास को सदा याद किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान गुनई गहरपुर पंकज राव, सुरेन्द्र मिश्र, अतुल द्विवेदी, सूरज शुक्ला, आदर्श पाण्डेय, ओमप्रकाश शुक्ला, इन्द्र जीत बिन्द, प्रवीण पाण्डेय, लवकुश मिश्र, अमरेश तिवारी, राजीव तिवारी, राजन मिश्र, गामा पटेल, संदीप शुक्ल, सूरज राव, प्रवीण बिन्द, अखिलेश अवस्थी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.