शिक्षको ने सदैव इतिहास लिखा है: डॉ रीता जोशी
शैक्षिक संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का हुआ भव्य आयोजन
प्रयागराज। दिवंगत शिक्षको के परिवारों को आर्थिक सहयोग देने के उद्देश्य से बनाई गई टीचर्स सेल्फ केयर टीम की तरफ से जनपद के दिवंगत हो चुके शिक्षको की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को मेडिकल कालेज स्थित प्रोफेसर प्रीतम दास सभागार में हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रयागराज रीता बहुगुणा जोशी, सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक सत्यवीर और पीईएस सरोज कुमार मिश्र तथा दिवंगत शिक्षकों के परिवार तथा जिला एवं प्रदेश के शिक्षक तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद दिवंगत शिक्षको स्व० शकील अहमद, स्व० पवन कुमार, स्व० राम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि शिक्षको ने सदैव इतिहास लिखा है और शिक्षको ने पुनः ऐतिहासिक सहयोग करके यह सिद्ध किया है। सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि ऐसे कार्यों को सदैव प्रोत्साहन मिलना चाहिए। पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि ऐसी योजनाओं को समाज में लाने का कार्य सदैव किया जाना चाहिए वह स्वयं इससे प्रेरित हैं और आगे बढ़कर समाज के लिए कार्य करना चाहती हैं। एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षको के द्वारा ये कार्य निश्चित रूप ने दिवंगत शिक्षको के परिवारों के लिए मरहम का कार्य करती है। पीईएस सरोज मिश्र ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान संस्थापक एवं अध्यक्ष विवेकानंद, सह संस्थापक एवं महामंत्री सुधेश पाण्डेय, सह संस्थापक एवं प्रबंधक महेंद्र वर्मा, सह संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष संजीव रजक तथा प्रदेश पदाधिकारियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव बबिता वर्मा ने किया। इस अवसर पर संगठन मंत्री डॉ . फर्रुख हसन, अंकिता शुक्ला, अनिल वर्मा, विवेक मिश्र, सुमन भटोनिया, चंद्रशेखर सिंह, योगराज सिंह चाहर, नरेंद्र गंगवार, जिला संयोजक शशांक मिश्र, संरक्षक बृजेश पटेल, प्रवक्ता कमल सिंह, स्वान्त रंजन, अविनाश मिश्र, डी पी यादव, आलोक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।