चार मोटरसाइकिल के साथ शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
बाइक चोर के खिलाफ रायबरेली जनपद के विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं मुकदमे
कुंडा प्रतापगढ़। पुलिस की चेकिंग के दौरान शातिर बाइक चोर पुलिस के शिकंजे में फंस गया। उसके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के सहजनी गांव निवासी रमेश यादव पुत्र मथुरा प्रसाद यादव शातिर अपराधी है। अपराध का क्षेत्र उसने रायबरेली जनपद को बनाया है। जहां उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना ऊंचाहार, सलवन में सन् 2015, 2022 व 2023 में मुकदमे दर्ज है। रविवार को संग्रामगढ़ पुलिस निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस हाईवे पर महासिन गांव के पास उपनिरीक्षक अमित सिंह व विनोद कुमार यादव समेत अपने हमराही सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थी। इसी दौरान रमेश यादव बाइक लेकर जा रहा था। चेकिंग में उसकी भी गाड़ी फंस गई, तो वह अपनी बाइक का स्वामित्व का कागजात नहीं दिखा पाया। पुलिस ने उससे जब कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि इस मोटरसाइकिल के अलावा तीन अन्य मोटरसाइकिल में भी चोरी की हमारे पास है। पुलिस ने उसके बताए हुए उसकी निशानदेही पर अपाची समेत 4 मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। उसके खिलाफ धारा 411, 413, 414, 467, 471, 419 व 420 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।