अलाव से छप्पर में लगी आग रिहायशी छप्पर जलकर हुआ खाक
कटरा मेदनी गंज । नगर कोतवाली क्षेत्र के कोठवा गांव में बीते रविवार की रात लगभग 10:30 अलाव तापते समय रिहायसी छप्पर में आग लग गई हल्ला गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया । जानकारी कोठवा गांव निवासी राजकुमार की बूढी मां रज्जी देवी भोजन करने के बाद अलाव जलाकर शरीर गर्म कर रही थी। कि इसी दौरान चिंगारी से छप्पर में आग लग गई आग लगने से छप्पर में रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया।