किसान यूनियन के औचक निरीक्षण में मची अफरा तफरी
सुजनी समोधा में अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे घोटाले यूनियन के अध्यक्ष ने कहा, होगी इस घपले की जांच
मेजा (प्रयागराज)।भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह ने संगठन की टीम के साथ धान क्रय केंद्र सुजनी समोधा का औचक निरीक्षण किया है। उंन्होने कहा कि समिति की लिखा पढ़ी में 6 हजार क्विंटल धान की तौल दिखाई गई है लेकिन मौके पर मात्र 600 कुंटल धान मौजूद रहे। उंन्होने कहा कि धान खरीद में व्यापक धांधली की जा रही है।भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह संगठन के अन्य पदाधिकारी के साथ किसानों की शिकायत पर सुजनी समोधा ब0प्रा0ग्रा0स0स0लि0 मेजा में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे।इस टीम को देखकर समिति कर्मियों में अफरा तफरी देखी गयी है। जांच के दौरान समिति में भारी अनियमितता पाई गई। श्री सिंह ने कहा कि मौके पर लगभग 600 क्विंटल धान पाया गया जबकि समिति द्वारा लगभग 6000 क्विंटल धान का क्रय किया गया है। सचिव से जानकारी लेने पर उनके द्वारा गोल मोल जवाब दिया गया। उंन्होने आरोप लगाया कि अनुपलब्ध धान के सापेक्ष मिलर व विभागीय अधिकारी एडीओ कॉपरेटिव और एडीसीओ सहित यूपीएसएस आरएम की मिलीभगत से अंगूठा लगवाया गया है जिसके क्रम में संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई और उनके द्वारा सही जवाब नही दिया गया। पंकज सिंह ने कहा कि इस मामले में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया जाएगा।