Logo

बैकस्टेज का नाटक नांदिकार फेस्टिवल कोलकाता में

प्रयागराज। उत्तर भारत में श्रेष्ठ नाट्यकर्म के लिए चर्चित संस्था बैकस्टेज की लोकप्रिय नाट्य प्रस्तुति खारू का खरा किस्सा का मंचन कोलकाता के विश्व विख्यात नांदिकार थिएटर फेस्टिवल में 20 दिसंबर को होगा। यह मंचन कोलकाता के एकेडमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स में शाम 6:30 बजे से होगा। इस समारोह के आयोजक प्रसिद्ध रंग चिंतक एवं निर्देशक रूद्र प्रसाद सेनगुप्ता हैं। बैकस्टेज का यह नाट्य प्रयोग भारत रंग महोत्सव (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली), भारत भवन भोपाल, जवाहर कला केंद्र जयपुर,  उज्जैन जबलपुर, कोलकाता के नाट्य समारोहों और उज्जैन में हुए रंग प्रवीण शेखर में हो चुका है। खारू का खरा किस्सा के निर्देशक प्रवीण शहर हैं। भुवनेश्वर की कहानी भेड़िए पर आधारित नाटक को सुमन कुमार ने लिखा है। प्रस्तुति के कलाकारों में सतीश तिवारी, भास्कर शर्मा, अमर सिंह, अनुज कुमार, कोमल पांडेय, प्रत्यूष वर्सने, दिलीप श्रीवास्तव, नम्रता सिंह,  हीर, दिव्यन श्रीवास्तव, सुमित कुमार, शुभ यादव, मोहित कुमार, सोमेश शुक्ला, अभिनव, सुदेश आदि हैं। प्रकाश योजना टोनी सिंह, संगीत व सहयोगी निर्देशक अमर सिंह है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.