अचीवर्स अवार्ड से नवाजे गए मेडिकल कॉलेज के तीन छात्र
मेडिकल कॉलेज में हुए समारोह में बैंक ऑफ इंडिया ने किया सम्मानित । देव तुल्य है डाक्टरों का कार्य : विधायक
प्रतापगढ़। बैंक ऑफ़ बड़ौदा की अपेक्स इकाई की तरफ़ से शिक्षा, खेल और अन्य विधाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डाक्टर सोने लाल पटेल स्वशासी मेडिकल कालेज के तीन विद्यार्थियों को अचीवर्स अवार्ड सेरेमनी समारोह में सम्मानित किया गया। मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल छात्र विपिन सरोज को खेल, दिव्यांशी केसरवानी को शिक्षा और दीक्षा सिंह को विविध क्षेत्रों में योगदान के लिए क्रमशः 31000 रुपए की नगद धनराशि भेंट की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र प्राणीमात्र को सीधे सेवा प्रदान करता है। उन्हें मानवीय और भावनात्मक स्थितियों के साथ उपचारित करता है। इन्हीं कारणों से इसे देवतुल्य कार्य जैसा माना गया है। पूर्व प्राचार्य डा.आर्य देश दीपक ने मेडिकल कॉलेज से जुड़ी उपलब्धियां गिनाईं। कहाकि सभी विद्यार्थी अचीवर्स होते हैं। परंतु जीवन में जब भी आप कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए, उन्हें हराते हुए आगे बढ़ते हैं। अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं, यही सबसे बड़ा अचीवमेंट व अवार्ड होता है। सम्मान पाने वाले छात्रों में डा. दीक्षा सिंह जिन्होंने परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। साथ ही मेडिकल कॉलेज की मिस 2021 के साथ खेलकूद की विभिन्न स्पर्धा में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर सादिक सिद्दीकी, डाक्टर दीपिका केसरवानी, डाक्टर आकांक्षा सिंह, मुख्य प्रबंधक बॉब रवि गुप्ता, आरबीडीएम आशुतोष मिश्रा, प्रबंधक अनीता राम, शाहबाज नवाज, वाराणसी के प्रबंधक रोहित कुमार मौजूद थे। संचालन शिशिर खरे ने किया।