बभनपुर में अन्नप्रासन के साथ विधायक ने संकल्प यात्रा का किया आगाज
आंगनबाड़ी, विकास, स्वास्थ्य, कृषि विभाग की रही बड़ी भूूमिका
होलागढ़ (प्रयागराज)। पंचायत भवन बभनपुर में गुरुवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत फाफामऊ के भाजपा विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने आंगनबाड़ी की कुमारी वैष्णवी पुत्री आंचल को अन्न प्रासन कराने के बाद सभी जन को संकल्प दिलाया।इस दौरान विधायक ने बताया कि सूचना संचार वैन अर्थात आई सी बी वैन के माध्यम से केंद व प्रदेश सरकार की प्रमुख सत्रह योजनाओं का प्रसारण आनलाइन गांव गांव किया जा रहा है। बताया कि मोदी की मनसा गांव के आखिरी जन तक योजनाओं को पहुंचाना है।बभनपुर के स्कूली बच्चों ने स्वागत नृत्य सांग और वन्दना प्रस्तुत किया।विधायक ने अन्न प्रासन के बच्ची को पांच सौ और अन्य बच्चो को भी नगद राशि देकर सम्मानित किया।ग्राम प्रधान सज्जन कुमार ने अतिथियों को माला पहना कर स्वागत किया।संचालन युवा नेता संजय गुप्ता ने किया।कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष पति राकेश पांडेय,वीडियो आशीष त्रिपाठी,अनिल मिश्र,गुरुओम मिश्र, रबीन्द्र राजा,युगलेश शुक्ल,सुधांशु चौबे,स्मिता वर्मा,कृष्ण कुमार,बच्चू लाल यादव,आंगनबाड़ी कुशुम सिंह,सुधा देवी,संतोषी,नितिन शुक्ल,सी एच ओ सारिका,कू0 विमल,कुंवर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे। कमोवेश इसी प्रकार ग्राम पंचायत सुल्तानपुर अकबर में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम किया गया। यहाँ ग्राम प्रधान मो. अजीम उर्फ सलमदार ने सभी का स्वागत वंदन किया।