नीम के आठ वृक्षों को काट डाला, मुकदमा दर्ज़
मऊआइमा (प्रयागराज)। नीम के आठ विशालकाय वृक्षों को ठेकेदार ने मजदूरों से कटवा कर धराशाई कर दिया। बीट प्रभारी ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे फौजशाह उर्फ बघोला के मजरा भूरीपुर में प्रदीप कुमार मौर्या ने आठ नीम के वृक्षों को ठेकेदार चिरौंजी लाल विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय राम अवध के हाथ बेच दिया। आरोप है कि जिसे चिरौंजी लाल ने मजदूरों से कटवाकर धराशाई करवा दिया। बीट प्रभारी रामभजन माली ने मऊआइमा थाने में चिरौंजी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।