दो अलग-अलग गांवों में मारपीट, चार जख्मी
मऊआइमा (प्रयागराज)। पुरानी रंजिश को लेकर दो अलग अलग गांवों में एक युवक, उसकी पत्नी, पुत्र और पुत्री को मार पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने दोनों मामलों में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम किरांव निवासी मोहम्मद रसीद पुत्र भुल्लन का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर पडोसी उसे और उसकी पत्नी शाहनाज बानो और पुत्री नसरीन को मार पीट कर लहूलुहान कर दिए एंव जान से मारने की धमकी दी। मोहम्मद रसीद ने मऊआइमा थाने में नसीम उर्फ मुन्ना, महबूब अली, परवेज, सबरुन निशां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। उधर ग्राम अलावलपुर निवासनीय शहनाज़ बानो पत्नी हारून का आरोप है कि बच्चों के विवाद को लेकर मारापीटा गया। शहनाज़ बानों ने मऊआइमा थाने में बबलू, बल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।